13 सितंबर से प्रारंभ होगा कुष्ठरोगी खोज अभियान
जिलाधिकारी ने ली बैठक 13 सितंबर से प्रारंभ होगा कुष्ठरोगी खोज अभियान
डिजिटल डेस्क,बुलढाणा । जिले में 13 सितंबर से कुष्ठरोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 30 सितंबर तक शुरू रहेगा। अभियान में अधिकतर मरीजों की खोज कर उन पर उपचार करें तथा नागरिक सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहायता करें ऐसा आवाहन जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति ने किया है। राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मूरलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठरोग खोज अभियान तथा राष्ट्रीय क्षयरोग खोज मुहिम परिणामकारक रूप से चलाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में किया गया । बता दें कि, जिले के 23 लाख 75 हजार 226 जनसंख्या का सर्वेक्षण 1 हजार 836 सर्वे दस्तों के व्दारा किया जाएगा। नागरिक सर्वेक्षण समय में घर आनेवाले दस्तेव्दारा क्षयरोग व कुष्ठरोग की जांच करवाकर स्वास्थ्य विभाग को सहायता प्रदान करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत पाटील, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. नितीन तडस, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. खिरोडकर, डॉ. प्रशांत तागडे, यास्मीन चौधरी, रामेश्वर बाबल, जिला मलेरीया अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्राचार्य, सोशल सायन्स, नर्सिंग कॉलेज, सहाय्यक संचालक स्वास्थ सेवा डॉ. किसन राठोड आदि उपस्थित थे।