तेंदुए ने 7 बकरियों को बनाया निवाला, दहशत

चंद्रपुर तेंदुए ने 7 बकरियों को बनाया निवाला, दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 12:57 GMT
तेंदुए ने 7 बकरियों को बनाया निवाला, दहशत

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। जिले के नवरगांव वनक्षेत्र के आलेसूर में एक गौशाला में घुसकर तंेदुए ने 7 बकरियों को अपना शिकार बना लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नियतक्षेत्र नवरगांव-1 के आरक्षित वन समीप ग्राम आलेसूर के गुलाब सोमा शेंडे के गौशाला में तेंदुए ने प्रवेश कर 7 बकरे, बकरियों का शिकार कर लिया। इस घटना में मालिक  का   हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही क्षेत्र सहायक एस.वाय. बुल्ले, वनरक्षक निकेश सहारे ने मौका पंचनामा कर बकरियों को दफना दिया।

पथदीपों की बिजली कट होने से समस्या बढ़ी
इस तरह की घटनाओं के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होने की बात कही जा रही है। पिछले कुछ दिनों से परिसर के ग्राम पंचायत के पथदीपों का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है, जिसके कारण गांव की सड़कों पर अंधेरा रहता है। इसी कारण वन्यजीव गांव में प्रवेश कर रहे हैं।  तेंदुए ने गौशाला में घुसकर तेंदुए ने बकरियों को निवाला बनाया। जंगल परिसर के गांव होने से रात के समय बिजली होना  आवश्यक है। अगर ऐसा ही रहा तो मनुष्य हानी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? ऐसा सवाल पूछा जा रहा है, जिससे बिजली विभाग, ग्राम पंचायत कोे इस ओर ध्यान देकर पथदीपों की बिजली फिर से शुरू करने की मांग ग्रामीणों ने की है। 
 

Tags:    

Similar News