ताड़ोबा में एक दूसरे के सामने आए तेंदुआ और भालू

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल ताड़ोबा में एक दूसरे के सामने आए तेंदुआ और भालू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-22 10:08 GMT
ताड़ोबा में एक दूसरे के सामने आए तेंदुआ और भालू

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के कोलारा बफर जोन में एक तेंदुआ और भालू एक दूसरे के सामने खड़े होने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक दूसरे को मित्रता से देख रहे हैं, जिसे एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया है। बता दंे कि, ताड़ोबा में बाघ और भालू आमने-सामने आने के कई वाकयो के विडियो, फोटोज सामने आ चुके हंै। किंतु तेंदुआ व भालू का आमना-सामना और उसके फोटो वायरल होना संभवत: यह पहला ही मामला दिख रहा है।

बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा, कोलसा और मोहर्ली क्षेत्र को मिलाकर 625.40 वर्ग किमी में फैला कोर और लगभग 1200 वर्ग किमी ऐसे कुल 1727 वर्ग किमी में फैले बफर जोन में यह रिजर्व टाइगर प्रोजेक्ट फैला है।  आज ताड़ोबा में 200 से अधिक बाघ हंै। इसके अलावा बड़ी संख्या में तेंदुआ, भालू, जंगली भैंसा, हिरण, नीलगाय, लकड़बग्घा, जंगली बिल्ली, सांभर, स्लोथ, बार्किंग डियर, चीतल, अजगर, कोबरा सांप आदि पाए जाते है। बाघों से तेंदुओं की संख्या अधिक है। उसी प्रकार भालू की संख्या भी कम नहीं है। जिले के तापमान को देखते हुए ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रबंधन ने जंगल सफारी के समय में बदलाव किया है। ऐसे ही ताड़ोबा बफर जोन में आने वाले कोलारा परिसर में तेंदुआ और भालू एक दूसरे के सामने आ गए और इस फोटो को एक पर्यटक ने कैमराबध्द कर लिया। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


 

Tags:    

Similar News