महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे छोड़ गरीबों को बेघर करने पर तुली सरकार
वडेट्टीवार ने कहा महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे छोड़ गरीबों को बेघर करने पर तुली सरकार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अपने खून को पसीने की तरह बहाकर, अपना पेट काटकर पाई-पाई जोड़कर ग्रामीणों ने अपने सिर पर छत तैयार की है, किंतु वर्तमान सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं को छोड़कर गरीबों के घर पर आंख गड़ाये बैठी है। शिंदे-भाजपा सरकार गरीबों को नष्ट करने वाली सरकार होने की टिप्पणी पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने व्यक्त की है वडेट्टीवार ने कहा कि पिछले अनेक वर्ष से गांव की जगह पर पीढ़ियों से पक्के मकान बनाकर रहने वाले तथा राजस्व विभाग की जमीन के अतिक्रमण धारियों को हटने के संबंध में सरकार की ओर से नोटिस थमाये जाने से नागरिकों में भारी रोष निर्माण हो गया। अंतत: अतिक्रमण धारियों ने पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार को अपनी व्यथा सुनायी। सरकार की मनमानी नीति के खिलाफ पूर्व मंत्री वडेट्टीवार के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस की ओर से तहसील कार्यालय पर मोर्चा लाया गया। इस अवसर पर वडेट्टीवार बोल रहे थे।
उन्होंने इन दिनों ग्रामीण परिसर में शुरू फसल की कटाई के दौरान हो रहे हिंसक प्राणियों द्वारा हो रहे हमले के लिए प्रशासन की नीति का विरोध किया, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की नौकरी भर्ती पर स्थगनादेश लाने वाले पालकमंत्री का नाम लिए बिना ही जमकर खिंचाई की। पुरानी नगर पंचायत के पास स्थित म. गांधी के पुुतले पर पुष्पहार अर्पण कर तहसील कार्यालय पर मोर्चा पहुंचा वहां पर एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को निवेदन सौंपा। मोर्चे में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले, जिप के पूर्व सभापति दिनेश चिटनुरवार, नगराध्यक्ष लता लाकडे, उपाध्यक्ष संदीप पुण्यापवार, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय मुत्यालवार, कांग्रेस महिला तहसील अध्यक्ष उषा भोयर, पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेश सिद्धम, पूर्व पंस सभापति विजय कोरवार, सावली नपं के सभापति, नगरसेवक, सभी सेल के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-