एलसीबी ने नागपुर से शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
अमरावती एलसीबी ने नागपुर से शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ज्वेलरी के दुकान में सोना खरीदी करने पहुंचे चार चोरों ने 62 हजार रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर भाग निकले थे। चार दिन में ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने नागपुर से तीन महिला समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जेवरात व चारपहिया वाहन समेत 4 लाख 88 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की रात की गई है। जानकारी के मुताबिक दत्तापुर थाना क्षेत्र के धामणगांव शहर में 27 जनवरी को तीन महिला व एक पुरुष ने तिनखेडे ज्वेलर्स नामक दुकान में सोना खरीदी करने गए थे। वहां पर चोरों ने हाथ की सफाई कर 11 ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर भाग निकले। पश्चात पुलिस थाने में मामला दर्ज होते ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि इस चोरी में नागपुर के नितीन पांडुरंग मेश्राम का हाथ है। पुलिस ने नितीन को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की। आरोेपी ने चोरी की बात स्वीकार की। जिसके बाद नागपुर से ही इस चोरी में शामिल आरोपी शारदा महेश गोयल (52), सीमा दिलीप साखरे (54) व अनिता राजन मोरे (52) को गिरफ्तार किया गया। ज्वेलरी के दुकान से चोरी किए गए 11 ग्राम जेवरात और जिस कार से चोर आए थे वह चारपहिया वाहन समेत कुल 4 लाख 88 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई मोहम्मद तस्लीम, मुलचंद भांबुरकर, पुरुषोत्तम यादव, उमेश वाकपांजर, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, वृषाली वालसे, संदीप निहारे द्वारा की गई है।