लातूर जिले को आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल किया जाए

सांसद श्रृंगारे  की मांग लातूर जिले को आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल किया जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-03 13:35 GMT
लातूर जिले को आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल किया जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुधाकर श्रृंगारे ने केन्द्र सरकार से महाराष्ट्र के पिछड़े जिलों में शुमार लातूर को आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल कर इसके त्वरित विकास के लिए विशेष कोष उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने यह मांग गुरूवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाई। श्रृंगारे ने कहा कि 1993 का भीषण भूकंप, तीन दशकों का भीषण सूखा तथा पिछले दो सालों से अतिवृष्टि के कारण लातूर जिले का भारी नुकसान हुआ है। 30 सालों के भीषण सूखे के चलते यहां की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है, भूमिगत जल का स्तर काफी नीचे चला गया है तथा पानी की कमी के चलते यहां से सारे उद्योग पलायन कर चुके हैं। उद्योगों के अभाव में यहां बेरोजगारी की स्थिति विकराल है। सांसद ने कहा कि पिछले दो सालों की अतिवृष्टि के कारण यहां फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों मकान पूरी तरह ढह गए। सांसद श्रृंगारे ने सरकार से मांग की कि जिले के पुनर्विकास के लिए इसे आकांक्षी जिलों की सूचि में शामिल किया जाए और विशेष कोष उपलब्ध कराया जाए।


 

Tags:    

Similar News