घर-घर जाकर भरे जा रहे लाडली बहना के फार्म

पन्ना घर-घर जाकर भरे जा रहे लाडली बहना के फार्म

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-22 06:14 GMT
घर-घर जाकर भरे जा रहे लाडली बहना के फार्म

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म भरे जाने कार्य तेजी से जारी है। जिसमें प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भी इस कार्य में दिन-रात मेहनत करते देखे जा रहे हैं। मोहन्द्रा में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने में स्थानीय जन सेवा मित्र जयपाल पटेल और गणेश चौरसिया भी उत्कृष्ट कार्य कर पात्र महिलाओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह जनसेवा मित्र गणेश चौरसिया ने बस स्टैंड के वार्ड क्रमांक 5 निवासी सुनीता चौरसिया का लाडली बहना योजना में पंजीयन किया। सुनीता चौरसिया करीब साल भर पूर्व किसी दुर्घटना में घायल होने के बाद चलने फिरने में सक्षम नहीं है जबकि विजय रैकवार की पत्नी सीमा भी पेट का ऑपरेशन करवाने के बाद चलने फिरने में सक्षम नहीं है। 

Tags:    

Similar News