लाडली बहना योजना पंजीयन की कार्यवाही हुई सम्पन्न
पन्ना लाडली बहना योजना पंजीयन की कार्यवाही हुई सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर दिनांक २५ मार्च से प्रारंभ हुई पंजीयन की कार्यवाही दिनांक ३० अप्रैल की रात्रि ०९ बजे सम्पन्न हो गई। जिले में लाडली बहना योजना के अंतर्गत कुल १ लाख ७९ हजार ७६७ महिला हितग्राहियों द्वारा आनलाईन पंजीयन कराया गया है। पंजीयन की कार्यवाही सम्पन्न होने के बाद आज दिनांक ०१ मई को निकायों द्वारा पंजीकृत महिला हितग्राहियों की सूचियों का प्रकाशन किया गया। जिसके विरूद्ध दिनांक १५ मई तक आपत्तियां स्वीकार की जायेगीं।
दिनांक २५ मार्च से ३० अप्रैल तक की अवधि के दौरान जिले में जो कुल १ लाख ७९ हजार ७६७ महिलाओं के योजनाओं के लिए पंजीयन हुए हैं उनमें जपं अजयगढ में २८४७७, जपं गुनौर में ३२४५८, जपं पन्ना में २७९५९, जपं पवई में ३२९७९, जपं शाहनगर में ३६७२० पंजीयन हुए हैं जो कि जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों की कुल महिलाओं की संख्या है। अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना योजना के लिए कुल १ लाख ५८ हजार ५९३ महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसी तरह नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका पन्ना में ९०६५, नगर परिषद अजयगढ में २१३६, नगर परिषद अमानगंज में १९९९, नगर परिषद देवेन्द्रनगर में २१११, नगर परिषद गुनौर में २२९३, नगर परिषद ककरहटी में १४८५, नगर परिषद पवई में २०८५ महिला हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। इस तरह शहरी क्षेत्रों में कुल २११७४ महिलाओं का लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन हुआ है।
आंगनबाडी केन्द्रों में हुआ अनंतिम प्रकाशन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना शशिकपूर गढपाले द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा लाडली बहना योजना के पंजीयन का कार्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक २५ मार्च से प्रारंभ करते हुए दिनांक ३० अप्रैल को सम्पन्न कराया जा चुका है। इसके बाद आज दिनांक ०१ मई को पंजीकृत आवेदनों की अनंतिम सूची जारी की गई है। सूची समस्त २८ वार्डों की आंगनबाडी केन्द्रों एवं कार्यालय नगर पालिका परिषद पन्ना के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। प्रदर्शित अनंतिम सूची पर १५ दिवस तक आपत्तियां पोर्टल/एप के माध्यम से प्राप्त एप पर दर्ज किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त वार्ड प्रभारी को लिखित में भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्त आपत्तियों को वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/एप पर दर्ज किया जायेगा। आपत्तियां केवल सूची में दर्ज महिलाओं की पात्रता के संबध में प्रमाण पत्र सहित की जा सकेगीं। जिसकी अंतिम तिथि दिनांक ३० मई २०२३ निर्धारित है।