शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला गाँव बना कुण्डी खेड़ा (खुशियों की दास्ताँ)!

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला गाँव बना कुण्डी खेड़ा (खुशियों की दास्ताँ)!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-02 08:09 GMT
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला गाँव बना कुण्डी खेड़ा (खुशियों की दास्ताँ)!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले के बड़ौद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुंडीखेड़ा शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने वाला ग्राम बन गया है। कुण्डी खेड़ा के शत प्रतिशत ग्रामीणों द्वारा टीकाकरण करवा लिया गया है। इस पंचायत में शत प्रतिशत टीकाकरण संभव हुआ ग्राम वासियों की जागरूकता और प्रशासन की सक्रियता से। जनप्रतिनिधियों, कोरोना वालेंटियर्स तथा समाज सेवियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन द्वारा समन्वित रूप जन जागरूकता अभियान चलाने का परिणाम है कि आज कुण्डी खेड़ा के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूकता की चलते आज कुण्डी खेड़ा गाँव ने भी जिले के शतप्रतिशत वैक्सीन कराने वाले गाँव होने की उपलब्धि हासिल की है।

टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूकता की चलते आज कुण्डी खेड़ा ने भी जिले के शतप्रतिशत वैक्सीन कराने वाला गाँव होने की उपलब्धि हासिल की है। कुंडीखेड़ा के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर पंचायत की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीन के लिए उनसे मनुहार की गई। जो टीका लगाने में टालमटोल कर रहे थे उनके मन से भ्रम दूर कर उन्हें भी टीकाकरण के लिए सहमत कर लिया गया। इसके बाद लोगों ने भी जागरूकता दिखाई और आख़िरकार कुण्डी खेड़ा में ग्रामीणों ने टीकाकरण में आगे आकर सहभागिता की। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कोरोना वालेंटियर्स और समाज सेवियों तथा सभी विभागों के मैदानी अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News