तहसील आपूर्ति विभाग का कोतवाल एसीबी के जाल में 

अकोला तहसील आपूर्ति विभाग का कोतवाल एसीबी के जाल में 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-07 11:26 GMT
तहसील आपूर्ति विभाग का कोतवाल एसीबी के जाल में 

डिजिटल डेस्क, अकोला। राशन कार्ड की दूसरी प्रति के लिए रिश्वत लेते अकोट तहसील कार्यालय के खाद्यान्न आपूर्ति विभाग में मानदेय पर कार्यरत एक कोतवाल को एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ धर लिया। एन्टी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को तहसील परिसर में जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। एन्टी करप्शन ब्यूरो की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद 3 फरवरी को हुई पड़ताल कार्यवाही में मानदेय पर कोतवाल पद पर  नियुक्त आरोपी अंबादास दिनकर काजगे (38) ने शिकायतकर्ता को राशन कार्ड गुम हो जाने के बाद दूसरी प्रति के लिए 300 रुपए रिश्वत की मांग की थी, शिकायत कर्ता ने यह काम तत्काल कराना है ऐसा कहने पर राशि को 500 रुपए कर दिया यह बात एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के सामने पड़ताल के दौरान उजागर हुई है। एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने सोमवार 6 फरवरी को जाल बिछाया जिसमें उक्त आरोपी रिश्वत लेते हुए पाया गया। आरोपी काजगे के खिलाफ अकोट शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 43/2023 क 7 भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एन्टी करप्शन ब्यूरो पुलिस निरीक्षक नरेंद्र खैरनार को सौंपी गई है। 
 

Tags:    

Similar News