कोरेगांव ग्रापं बनी प्रथम आईएसओ मानांकित

गड़चिरोली कोरेगांव ग्रापं बनी प्रथम आईएसओ मानांकित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-11 10:40 GMT
कोरेगांव ग्रापं बनी प्रथम आईएसओ मानांकित

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। तहसील के कोरेगांव ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने किए गए लोकाभिमुख उल्लेखनीय कार्यों के चलते किए गए सर्वेक्षण के अनुसार तहसील नक्सली पहली आईएसओ मानांकन ग्राम पंचायत बनी है। ऑडिटर विनोद कोल्हे ने कोरेगांव ग्रापं को आईएसओ प्रमाणित कर वैसा प्रमाणपत्र दिया है। कोरेगांव ग्रापं की कमान सरपंच प्रशांत किलनाके के हाथ में आने के बाद से गांव विकास की नई-नई संकल्पना अमल में लाए जा रहे हैं।

जनसहभाग से गांव का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर ग्रापं पदाधिकारी एकजुट होकर नागरिकों को जल्द व उचित तरह की सुविधा उपलब्ध होने तथा इस आशय के ग्राम पंचायत के समक्ष फलक लगाकर हर मुद्दों की जानकारी देना शुरू किया। इस दौरान ग्रापं से संबंधित नागरिकों के समय पर व उचित कार्य होने लगे हंै। जिससे दफ्तर दिरंगाई को समाप्त करने में सफलता मिली है। नागरिक व प्रशासन कार्य करते समय सुलभता निर्माण होने से गांव में एकात्मता का वातावरण निर्माण हुआ है। इस बात की सुध लेते हुए सरकारी स्तर पर से ऑडिटर विनोद कोल्हे के मार्फत ग्राम पंचायत व ग्रामीणों का संपूर्ण ऑडिट किए जाने पर यह ग्राम पंचायत मानांकन के लिए उचित साबित हुई है। इस मानांकन का प्रमाणपत्र स्वीकारते समय सरपंच प्रशांत किलनाके, उपसरपंच अनिल मस्के, ग्रामविकास अधिकारी बी.एस.राऊत, सदस्य धनंजय तिरपुडे समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News