तकनीकी कार्यों के चलते कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस 21 से रहेगी निरस्त
आफत तकनीकी कार्यों के चलते कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस 21 से रहेगी निरस्त
डिजिटल डेस्क, अकोला । कोपरगाँव और कान्हेगांव के बीच एन आई, नॉन एनआई और डबल लाइन यार्ड रिमोल्डिंग का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण अकोला रेलवे स्थानक से होकर चलनेवाली गोंदिया कोल्हापुर एक्सप्रेस 21 से 23 जनवरी के बीच निरस्त रहेगी।मध्य रेलवे के भुसावल मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोपरगांव और कान्हेगांव की बीच एन आय और नॉन एन आय और डबल लाइन यार्ड रिमोडलिंग कोपरगाँव में कार्य का प्रावधान किया गया है, जिसमें दौंड -मनमाड खंड में कोपरगांव और कहनेगांव स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, कोपरगांव यार्ड की रीमॉडलिंग के साथ दोहरी लाइन कार्य हेतु दिनांक 03.01.2023 से 23.01.2023 प्री एन आय कार्य के लिए ब्लॉक का निर्णय लिया गया है। जिस कारण ट्रेन संख्या -11039 – कोल्हापुर – गोंदिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक -21.01.2023, 22.01.2023 और 23.01.2023 रद्द कर दी गई है। ट्रेन संख्या -01336 – गोंदिया – कोल्हापुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक --21.01.2023, 22.01.2023 और 23.01.2023 रद्द कर दी गई है।