खंडित बिजली आपूर्ति शुरू करने तहसील कार्यालय पर दस्तक

आक्रोश खंडित बिजली आपूर्ति शुरू करने तहसील कार्यालय पर दस्तक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-05 09:14 GMT
खंडित बिजली आपूर्ति शुरू करने तहसील कार्यालय पर दस्तक

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली) । बकाया बिजली बिल अदा करने के बाद भी तहसील के नारायणपुर गांव में पिछले तीन माह से बिजली आपूर्ति ठप है। कृषि पंप धारक किसानों की बिजली आपूर्ति भी ठप होने से अब फसलों को सिंचित करने के लिए किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। खंडित बिजली आपूर्ति यथाशीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर गांव के किसानों व नागरिकों ने यहां के तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को विभिन्न मांगों का ज्ञापन भिजवाया गया। ज्ञापन में नारायणपुर के ग्रामीणों ने बताया कि, बिजली वितरण कंपनी ने गांव में बिजली आपूर्ति शुरू की है। लेकिन तीन माह पूर्व विभाग ने गांव की बिजली पूरी तरह से ठप कर दी।

पिछले तीन महीनों से ग्रामीणों को अंधेरे में ही अपना जीवनयापन करना पड़ रहा है। जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के बाद अगस्त माह के शुरुआती दिनों से भीषण गर्मी महसूस हो रही है। खेतों में दरारें पड़ने से अब फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन बिजली आपूर्ति ठप होने से फसलें नष्ट होने की कगार पर आ पहुंची है। आगामी सात दिनों के भीतर बिजली आपूर्ति पूर्ववत न करने पर नारायणपुर गांव में चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से दी गयी। इस समय नारायणपुर के उपसरपंच अशोक हरि, जानमपल्ली के उपसरपंच नागराज गणपतीवार, मेडाराम के उपसरपंच व्यंकन्ना ताल्ला, शिवनारायण गट्‌टू, व्यंकन्ना भीमकरी, मलय्या पांते, आनंद रापेल्ली, नागराज इंगली, मधुकर इंगली समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News