किसान मोर्चा ने राजग सांसदों के लिए भी जारी किया ‘पीपुल्स व्हिप’
किसान मोर्चा ने राजग सांसदों के लिए भी जारी किया ‘पीपुल्स व्हिप’
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद के मानसून सत्र के दौरान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग के लिए सभी सांसदों को पीपुल्स व्हिप (जनता का व्हिप) जारी किया है। पीपुल्स व्हिप लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को दिया गया है। जारी व्हिप में सत्ताधारी गठबंधन राजग के सांसदों को विशेष रूप से फोकस किया गया है।
किसान मोर्चा ने शनिवार को जारी पीपुल्स ह्विप में कहा है कि सभी सांसद 19 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान हर दिन संसद में उपस्थित रहें और बिना किसी रूकावट के किसानों के मुद्दों को उठाएं। व्हिप में कहा गया है कि जब तक केन्द्र सरकार सदन पटल पर किसानों की मांगों को मान नहीं लेती, तब तक आप सदन में कोई अन्य कार्य करने की अनुमति नहीं दें। यह भी कहा है कि आप या आपकी पार्टी का कोई सदस्य किसानों के पक्ष में सदन में लाए गए किसी भी प्रस्ताव का न विरोध करेगा और न ही वोट डालने से बचेगा। किसान संगठनों ने इस पर हैरानी जताई है कि भारत की संसद भारत की आधी से अधिक आबादी को प्रभावित करने वाले और जिस आंदोलन में 600 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं, अब तक ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप और निष्क्रिय है।