नौगांव में युवक की हत्या कर फेंका शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

नौगांव में युवक की हत्या कर फेंका शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-03 17:25 GMT
नौगांव में युवक की हत्या कर फेंका शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। नौगांव से टांडी जाने वाले पगडंडी रास्ते पर बुधवार शाम एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। मृतक के गले में चोट के निशान मिले हैं। देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इस संबंध में नौगांव टीआई बृजेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नवेगांव से ग्राम टांडी की ओर जाने वाले रास्ते में युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र लगभग तीस साल है। जिसके गले में संघर्ष के दौरान लगी चोट के निशान दिखाई दे रहे है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। एफएसएल की टीम घटना स्थल की जांच कर रही है।
गले में चोट के साथ राख-
बताया जा रहा है कि मृतक के गले में चोट के साथ राख जैसी कोई वस्तु लगी हुई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं गांव और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मृतक की पहचान करने लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।
शांति समिति की बैठक में प्रशासन और समिति सदस्य आमने-सामने-
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम को आयोजित शांति समिति की बैठक हंगामेदार  रही। बैठक में प्रशासन और समिति आमने-सामने आ गई। यहां पुलिस और प्रशासन चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए सरकारी संपत्ति पर झंडे-बैनर व लाइटिंग न लगाने की बात कह रहा था। जिसका हिंदू उत्सव समिति सदस्यों ने विरोध किया। समिति सदस्यों ने स्पष्ट कर दिया कि वे पूरा शहर सजाएंगे। रामनवमीं पर समिति पूरे शहर में भगवा झंडे, बैनर और पोस्टर लगाने के साथ लाइटिंग भी करेगी। प्रशासन और समिति सदस्यों के बीच हुई नोंकझोंक के बाद बैठक बिना किसी निर्णय के खत्म हो गई। समिति सदस्य विजय पांडे ने बताया कि हिंदू उत्सव समिति वर्षों से धूमधाम से रामनवमीं उत्सव मनाते आ रही है। इस उत्सव पर पूरा शहर सजाया जाता है। इस बार चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर पुलिस और प्रशासन झंडे, बैनर और लाइटिंग न लगाने देने की हिदायत दे रहा है। यह एक धार्मिक कार्यक्रम है, जिसे मनाने से नहीं  रोका जा सकता है। शांति समिति की बैठक में अधिकारियों से स्पष्ट कह दिया गया है कि पूरा शहर हमेशा की तरह ही सजाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने चुनाव आयोग और पर्यवेक्षकों से बात कर फैसला लेने की बात कही है। बैठक में एसडीएम अतुल, निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, एएसपी शशांक गर्ग के अलावा  समिति सदस्य उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News