नागपुर के सुपर स्पेशलिटी में किडनी प्रत्यारोपण को मिली मंजूरी

मैनपॉवर जरूरी नागपुर के सुपर स्पेशलिटी में किडनी प्रत्यारोपण को मिली मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 08:40 GMT
नागपुर के सुपर स्पेशलिटी में किडनी प्रत्यारोपण को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल से जुड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण करने की मंजूरी मिल गई है। केंद्र के नवीनीकरण के प्रस्ताव को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया था, जिसमें मंजूरी मिलने में एक साल से अधिक का समय लग गया था। फिलहाल मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है।

एक ने इस्तीफा, तो दूसरे ने स्वेच्छानिवृत्ति का आवेदन दिया
सुपर में किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति एक साल पहले खत्म हो गई थी, जिससे प्रत्यारोपण बंद हो गया था और सभी निवासी चिकित्सकों को कोविड सेवा में लगा दिया गया। नेफ्रोलॉजी विभाग के कुछ विशेषज्ञ छोड़कर चले गए। इसके कारण विभाग की सभी सर्जरी रुक गई। प्रत्यारोपण के लिए प्रत्येक 12-12 घंटे की सेवा के लिए मेडिकल के फार्मोकोलॉजी विभाग के दो निवासी डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती थी। फिर कोरोना के मरीज बढ़े और निवासी चिकित्सकों को हटा दिया गया। नेफ्रोलॉजी विभाग में कांट्रैक्ट पर डॉ. किंतमकर थे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया, साथ ही नेफ्रोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. चारूलता बावनकुले ने स्वेच्छानिवृत्ति का निवेदन दे दिया।   प्रत्यारोपण यूनिट को मंजूरी मिलने के बाद कार्य करने में विशेषज्ञों की कमी भी परेशानी है।

मैनपॉवर मुहैया कराया जाएगा
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण केंद्र का नवीनीकरण हो चुका है। कोरोना के कारण प्रत्यारोपण रोक दिए गए थे। अब कोरोना नियंत्रण में है। केंद्र को अनुमति भी मिल गई है। यहां फिर से किडनी प्रत्यारोपण शुरू होगा। मैनपॉवर भी मुहैया कराया जाएगा।
-डॉ. सुधीर गुप्ता, अधिष्ठाता, मेडिकल अस्पताल, नागपुर

Tags:    

Similar News