श्रीरामकथा के उपलक्ष्य में कन्या भोज एवं भण्डारे का हुआ आयोजन
टिकुरिहा श्रीरामकथा के उपलक्ष्य में कन्या भोज एवं भण्डारे का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत पयारी गांव के निकट अंगडबाबा के स्थान में आज ०७ दिसंबर को नौ दिवसीय रामकथा के समापन अवसर पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमेंं आसपास कई गांव के सैकडों कन्या के अलावा बडी संख्या में पहँुचे श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। बताते चलें कि गत २८ नवबंर से अंगडबाबा के स्थान में नौ दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन क्षेत्रीय आमजन सहयोग से किया गया था। जिसमें अध्योया से आये जाने माने कथावाचक रामकिशोर दास द्वारा रामचरित मानास के विभिन्न प्रसंगों जैसे रामजन्म, धनुष यज्ञ, रामविवाह, भरत मिलाप सीता हरण, लक्ष्मण शक्ति इत्यादि की शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी गई। क्षेत्रीय कथा प्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा निर्धारित कथा समय अपरान्ह ०२ से ०५ बजे के मध्य पहँुचकर उसका लगातार नौ दिनों तक रामकथा का श्रवण किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से हनुमंत प्रताप ङ्क्षसह रजऊ राजा, रामबाबू गौतम, योगेन्द्र धूरिया, रामधान सिंह, कौशल लोध, परशुराम पटेल, कमलेश पटेल, पंकज बाजपेयी, संतोष सिंह इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।