छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ ने एक साथ दाखिल किए नामांकन

छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ ने एक साथ दाखिल किए नामांकन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-09 07:21 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी कमलनाथ और उनके पुत्र लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार दोपहर को एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व सांसद अलकानाथ और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ भी मौजूद रहीं। 

सुबह कमलनाथ ने परिवार समेत शिकारपुर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। नामांकन के बाद सीएम कमलनाथ परिवार समेत रैली में शामिल हुए। रैली शहर के श्याम टाकिज क्षेत्र में स्थित राममंदिर से शुरू हुई।  जिसमें प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे समेत जिले के सातों विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी और हजारों की संख्या में जिले भर से आए कार्यकर्ता शामिल हुए। 

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान मंच पर कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ भी बैठी दिखाई दी। वे भावुक दिखाई दीं। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मप्र सरकार को अस्थिर और बदनाम करने के लिए आयकर छापे की साजिश रच रही है। छिंदवाड़ा की जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।

 

Tags:    

Similar News