छग में संविदाकर्मियों को नियमित कराने जोगी ने खडग़े को पत्र लिखा

रायपुर छग में संविदाकर्मियों को नियमित कराने जोगी ने खडग़े को पत्र लिखा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 08:50 GMT
छग में संविदाकर्मियों को नियमित कराने जोगी ने खडग़े को पत्र लिखा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। ओडि़शा और राजस्थान सरकारों द्वारा अनियमित सरकारी कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किये जाने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए भूपेश बघेल सरकार पर दबाव बनाने की राजनीति शुरू हो गई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को इसे लेकर पत्र लिखा है। पत्र मेंं जोगी ने खडग़े का ध्यान अनियमित कर्मचारियों के मुद्दें की ओर दिलाने की कोशिश करते हुए लिखा है कि, कांग्रेस ने 2018 के चुनावी घोषणापत्र में कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था।

 

तीन वर्ष पूर्व 11 दिसंबर 2019 को सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया के तहत एक समिति गठित की थी लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। 2021 में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। उसके बाद भी इसका आदेश नहीं हो पाया। जोगी ने खडग़े से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है, ताकि वह भी ओडि़शा और राजस्थान की तरह कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला करे।

Tags:    

Similar News