जियो ने जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च की 5जी सेवा
मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट जियो ने जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च की 5जी सेवा
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में शुक्रवार से 5 जी सेवा शुरू हो गई। रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों जबलपुर और ग्वालियर सहित लुघियाना (पंजाब) और सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च की। इसके साथ ही रिलायंस जियो प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5जी सेवा देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इससे पहले जियो इंदौर और भोपाल में भी ट्रू 5जी सेवा लॉन्च कर चुका है। इस मौके पर जियो के आधिकारिक बयान में कहा गया कि,"ग्वालियर और जबलपुर में जियो ट्रू 5जी शुरू करने के साथ ही हम देश के 72 शहरों में अपनी यह नई सर्विस ले कर पहुंच चुके हैं। जियो ट्रू 5 जी से मप्र के लोगों के लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के दरवाजे खुलेंगे।"