तीन सौ आपराधिक मामलों का सुराग लगाने वाली ‘जेनिफर’ सेवानिवृत्त
चंद्रपुर तीन सौ आपराधिक मामलों का सुराग लगाने वाली ‘जेनिफर’ सेवानिवृत्त
डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर)। श्वान पथक विभाग यह पुलिस दल का महत्वपूर्ण हिस्सा होकर कई मामलों के जांच में श्वान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। ऐसे ही राजुरा पथक के श्वान जेिनफर को विदाई देकर सेवामुक्त किया गया। जेनिफर पुलिस दल में 2012 से दाखिल हुई थी। 2013 में प्रशिक्षण पूर्ण कर राजुरा के दल में शामिल होकर लगभग 300 मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 31 अक्टूबर 2022 को उसे 10 वर्ष पूर्ण हुए। उसके सेवानिवृत्त होने पर उसे मंगलवार को पुलिस विभाग द्वारा विदाई दी गई। बताया गया कि जेनिफर ने पुणे में प्रशिक्षण पूर्व पुलिस हवलदार देवराव कावले व नापोअ पुरुषोत्तम पाचमने के साथ अपराध जांच कार्य का प्रशिक्षण पूर्ण किया। जेनिफर की सेवानिवृत्ति के बाद देखभाल की जिम्मेदारी ब्रह्मपुरी तहसील के गांगलवाड़ी निवासी तृनित मधुकर कुथे ने ली। उसे जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी के हाथों स्वाधिन किया गया। इस अवसर पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजा पवार, थानेदार संतोष दरेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक साखरे की उपस्थिति में प्रभारी अधिकारी उत्तम आवले, देवराव कावले, बलराज आले, दुष्यंत मुलेवार, गणपत चिडे, पुरुषोत्तम पाचमने, बाबा नगराले ने विदाई दी।