नागपुर-जबलपुर मार्ग पर जीप पलटी, 6 घायल

नागपुर नागपुर-जबलपुर मार्ग पर जीप पलटी, 6 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-19 05:47 GMT
नागपुर-जबलपुर मार्ग पर जीप पलटी, 6 घायल

डिजिटल डेस्क,मनसर(नागपुर) | नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग से 200 मीटर दूर सत्रापुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरी जीप पलट गई। इस हादसे में 4 महिला व 2 पुरुष सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एपीआई निशा भूते, पीएसआई सीमा बेंद्रे, एएसआई प्रकाश गेडाम, राजेन्द्र अडामे, रामप्रसाद भलावी आदि मौके पर पहुंचे। ओरियंटल की एंबुलेंस से सभी घायलों को मनसर सरकारी अस्पताल लाया गया।

मोड़ पर हुआ हादसा : जानकारी के अनुसार देवलापार सिंदेवनी से करीब 19 से 20 मजदूर जीप क्रमांक एमएच-31, सीएस- 9499 में सवार होकर सत्रापुर जा रहे थे। इस बीच बोर्डा से मनसर आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-40, एजे- 1916 अचानक मोड़ पर आने से जीप चालक संतुलन खो बैठा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जीप चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में रोड से नीचे गाड़ी उतार दी, जिससे जीप पलट गई। लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना रामटेक पुलिस व ओरियंटल टोल प्लाजा को दी।

यह हुए घायल : माया खंडाते (27), दयावंती खंडाते (30) व वच्छला वाड़िवे (45) सिंदेवनी निवासी तथा संजय डडमल (40) आनंदराव घरत (50) व खुशी घरत (15) सभी बोरडा निवासी कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों के हाथ-पांव फ्रैक्चर हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को नागपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायलों की मदद में ओरियंटल के पीआरओ गजेंद्र लोखंडे, प्रवीण ठाकुर, मनोज ठाकरे, सचिन काठोके पुलिस मित्र अनुपम पाटील आदि ने सहकार्य किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News