नंदुरबार के पास खाई में जीप पलटी, 6 की मौत, अन्य घायल
नंदुरबार के पास खाई में जीप पलटी, 6 की मौत, अन्य घायल
डिजिटल डेस्क, नंदुरबार। रास्ता सुरक्षा पखवाड़ा शुरू होने के कुछ ही दिनों में नंदुरबार तहसील की तोरणमाल घाट में पैसेंजर जीप खाई में गिरने से छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है अन्य घायलों को तोरणमाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । सूत्रों की माने तो मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी वाहन के परखच्चे उड़ गए । मृतकों के शव को खोजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सतपुड़ा पर्वत की चोटी में मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर हिल स्टेशन तोरणमाल बसा है। आदिवासी मजदूरों को लेकर एक जीप धड़गांव से 30 मजदूरों को सवार कर तोरणमाल जा रही थी इसी बीच जीप चालक का संतुलन बिगड़ कर जीप सीधे 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी इस तरह की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीप में परिवहन सुरक्षा यातायात पखवाड़े में सारे नियम की धज्जियां उड़ा कर लगभग 23 मजदूरों को भेड़ बकरी की तरह ठूंस कर ले जा रही जीप 70 से 80 फीट गहरी घाटी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। श्रमिकों की मौत वाहन पेड़ और चट्टान से टकराने से हुई, जिसमें छोटी बालिका भी शामिल है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए तोरणमाल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस नहीं होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों के सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। स्टेटमेंट