श्रवण यंत्र मिलने से जान्हवी ने पहली बार सुना दुनिया का कोलाहल (खुशियों की दास्ताँ)!

श्रवण यंत्र मिलने से जान्हवी ने पहली बार सुना दुनिया का कोलाहल (खुशियों की दास्ताँ)!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-18 09:16 GMT
श्रवण यंत्र मिलने से जान्हवी ने पहली बार सुना दुनिया का कोलाहल (खुशियों की दास्ताँ)!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा सुसनेर निवासी 06 वर्षीय नन्ही जानव्ही जो कि बचपन से दुनिया के कोलोहल अनजान थी। अब शासन की योजना में श्रवण यंत्र मिलने की वजह से सबकुछ सुन सकती है। जन्म से श्रवण बाधित बालिका को कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बालिका को न बुलाते हुए परिजन को श्रवण यंत्र सौंपा गया। जान्हवी के अंकल पंकज भावसार कहते है कि जान्हवी जन्म से सुन नहीं पाती थी, उसे केवल इशारों में ही समझाना पड़ता था।

जानव्ही के इलाज के दौरान डॉक्टर ने जांच के पश्चात् कान की मशीन लगवाने की सलाह दी। पंकज कहते हैं कि उन्हें किसी परिचित ने बताया कि सरकार द्वारा निःशक्त लोगो के लिए सुविधाए उपलब्ध कराई गई है। तब मैंने आगर मालवा जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय विभाग में आवेदन देते हुए श्रवण यंत्र की मांग की, तो कलेक्टर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग के शाखा प्रभारी नीलेश झांसीया द्वारा श्रवण यंत्र नन्ही बालिका जानव्ही के लिए उसके अंकल पंकज भावसार को प्रदाय किया गया। जिसे जानव्ही के कानों में लगाया, लगाते ही उसे सब सुनाई देने लग गया, अब उस नन्ही सी बालिका की सुनसान जिंदगी फिर से गुलजार हो गई है।

Tags:    

Similar News