यूक्रेन से जलगांव के छात्र ने कहा, हम सुरक्षित हैं
राहत के साथ चिंता भी यूक्रेन से जलगांव के छात्र ने कहा, हम सुरक्षित हैं
डिजिटल डेस्क, जलगांव। यूक्रेन की राजधानी किव से लगभग 900 किलोमीटर अंतराल स्थित पोलतावा शहर में जलगांव शहर का ओम कोल्हे यह छात्र रहता है। इस छात्र का कहना है कि वह वहां इस समय सुरक्षित है और भारतीय एम्बेसी भारत के छात्रों से लगातार संपर्क बनाये हुए है। भारत सरकार के एक अधिकारी संजय राऊत ने भारतीय छात्रों से फोन पर संपर्क कर उन्हें निश्चिंत रहने को कहा है। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि छात्रों को भारत लाने के लिए एक विशेष चार्टड प्लेन भेजने को लेकर विदेश मंत्रालय में चर्चा चल रही है।
जलगांव का छात्र और पनवेल के दो अन्य 2 छात्र पोलतावा में पालतावा मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की शिक्षा ले रहे है। रोज की तरह सभी छात्र लेक्चर अटेंड कर रहे थे कि अचानक यूक्रेन पर रशिया ने हमला कर देने की ख़बरें आने लगी। इसके बाद क्लॉस बंद कर छात्रों के लिए ऑनलाइन लेक्चर हुए। यह सभी छात्र यूक्रेन की राजधानी और बॉर्डर से कोसों दूर है। इससे कोई भी छात्र तनाव में नहीं है। भारतीय दूतावास से ई - मेल द्धारा यह छात्रों से बाकायदा समय- समय पर संपर्क किया जा रहा है। छात्र का कहना है कि वह दिसंबर तक जलगांव में था। हालहीमें वह यूक्रेन गया है। हम जहां रह रहे है वहां की परिस्थिति तनावपूर्ण नहीं है। हमले की ख़बरों से उनके अभिभावक चिंतित है,पर यह लोगों ने चिंता करने की जरुरत नहीं है। ऐसा भी छात्र का कहना है।