जगदलपुर : होटल सूरी इंटरनेशनल और गणपति रिजॉर्ट क्वाँरेनटाइन सेंटर के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
जगदलपुर : होटल सूरी इंटरनेशनल और गणपति रिजॉर्ट क्वाँरेनटाइन सेंटर के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
- होटल सूरी इंटरनेशनल और गणपति रिजॉर्ट क्वाँरेनटाइन सेंटर के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। जगदलपुर 05 जुलाई 2020 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर पहले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें होटल सूरी इंटरनेशनल क्वाँरेनटाइन सेंटर और गणपति रिजॉर्ट क्वाँरेनटाइन सेंटर जगदलपुर में एक-एक प्रवासी का जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए होटल सूरी इंटरनेशनल और गणपति रिजॉर्ट क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे।
प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंध होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कांटेक्ट एवं सैंपल आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कंटेनमेंट जोन में कार्रवाई हेतु केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकेटिंग सिटी कोतवाली जगदलपुर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम एक्टिव शरीर लॉन्च स्वास्थ्य टीम को एस ओ पी अनुसार दवा मास की आदि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कंटेनमेंट जोन के प्रवेश हेतु अनु विभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर को नियुक्त किया जाता है। क्रमांक/569/शेखर