तीरंदाजी की जूनियर एशिया टीम में जाधव का चयन
अमरावती तीरंदाजी की जूनियर एशिया टीम में जाधव का चयन
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर अमरावती । संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह तीरंदाजी स्पर्धा के लिए स्थानीय तोंगलाबाद के मानव गणेशराव जाधव का चयन किया गया है। आर्चरी जूनियर एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में मानव के चयन से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। तहसील के लिए गौरव तथा खुशी की बात है कि यहां के खिलाड़ी ने इतिहास रचा है। भारतीय टीम में चयन किया गया है। उक्त तीरंदाजी एशिया कप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन परीक्षा सोनीपत (हरियाणा) में 7 से 12 नवम्बर तक हुई, इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने से मानव का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा और मानव जाधव 20 वर्ष आयु वर्ग में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में शामिल होने वाले हैं। गत वर्ष इन्होंने लगातार सब जूनियर, मिनी जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता में भाग लिया और 8 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते।अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए इनका चयन उल्लेखनीय है। वह वर्तमान में बुलढाणा में तहसील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीरंदाजी कोच चंद्रकांत इलग के तहत प्रशिक्षण ले रहा है। महाराष्ट्र तीरंदाजी संघ के सचिव प्रमोद चांदुरकर, अध्यक्ष प्रशांत देशपांडे ने मानव जाधव को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मानव के इस सराहनीय प्रदर्शन से तोंगलाबाद गांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है और इसके आगे का काम तोंगलाबाद के रामहरि राउत, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सदानंद जाधव, प्रो. नीलेश जालमकर, प्रो. डॉ. देवलाल अाठवले, पुरुषोत्तम बावनेर, दत्ता जलमकर, डॉ. गोपाल जौलकर, प्रकाश महल्ले व समस्त ग्रामवासियों ने कामना की है।