वेरिफिकेशन के 17 दिन पहले ही आईटीआई उत्तीर्ण 55 उम्मीदवारों की नियुक्ति!
महावितरण का अजीबोगरबी कामकाज वेरिफिकेशन के 17 दिन पहले ही आईटीआई उत्तीर्ण 55 उम्मीदवारों की नियुक्ति!
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रही है। महावितरण के संविदा कर्मियों की पद भर्ती प्रक्रिया में धांधली होने के आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में जिन आईटीआई उत्तीर्ण 55 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। उनके आवेदन के वेरिफिकेशन के 17 दिन पहले ही उनकी नियुक्त के आदेश दिए गए हैं। जबकि इस भती प्रक्रिया में शामिल 295 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया गया है। यही नहीं संबंधित उम्मीदवारों को जिले के तहसील स्तरों के गांवों में स्थित महावितरण के उपविभाग कार्यालयों में काम करने के संबंध में 30 अगस्त 2022 को आदेश निकाला गया है। जिसमें गोंदिया जिले के आठ तहसीलों के गांवों का समावेश किया गया है। इससे महावितरण के कामकाज प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है।
बता दें कि शासन की 1961 अधिनियम योजना के अंतर्गत 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 कालावधि तक एक वर्ष के लिए इलेक्ट्रीक, वायरमैन आदि पदों पर अप्रेंटिशिप के लिए संविदा कर्मियों के तौर पर आईटीआई उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है। इसके तहत जुलाई माह में इस संबंध में सूचना प्रसिध्द की गई थी। जिसमें वेरिफिकेशन की तिथि 25, 26 एवं 27 अगस्त 2022 बतायी गई है। लेकिन इसके पूर्व ही आईटीआई उत्तीर्ण 55 उम्मीदवारों की भर्ती 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्थात मेरिट अंकों के आधार पर कार्यालयीन आदेशों के तहत 8 अगस्त 2022 कालावधि में की गई है। वेरिफिकेशन की तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति 17 दिन पहले ही हुई है।