आईटीबीपी के जवान ने वैवाहिक कलह से परेशान होकर खुद को गोली मारी
नई दिल्ली आईटीबीपी के जवान ने वैवाहिक कलह से परेशान होकर खुद को गोली मारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। 33 वर्षीय आईटीबीपी कांस्टेबल की पहचान कर्नाटक के बेल्लारी निवासी योगेश्वर रेड्डी के रूप में हुई है। नई दिल्ली जोन के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा कि रेड्डी इस समय चाणक्यपुरी स्थित नेहरू तारामंडल में तैनात थे।
उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कांस्टेबल ने रविवार सुबह अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल की आलमारी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, नोट में लिखी बात का खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा, खुदकुशी का कारण जाहिर तौर पर वैवाहिक कलह से जुड़ा है। डीसीपी ने कहा कि मृतक पांच फरवरी को छुट्टी मनाकर घर से लौटा था। आगे की जांच जारी है।
(आईएएनएस)