मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई सारेगामा की विजेता इशिता विश्वकर्मा
मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई सारेगामा की विजेता इशिता विश्वकर्मा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई सारेगामा 2018- 19 की विजेता इशिता विश्वकर्मा को पण्डित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ताज पहनाया गया। इस अवसर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप बिसेन , संभागायुक्त राजेश बहुगुणा , कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज , जिला पंचायत की सीईओ रजनी सिंह भी मौजूद थीं ।
होंगे स्टेज शो
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शीघ्र ही इशिता द्वारा स्टेज शो दिए जाएंगे । जबलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत गांवों तथा शहरों में विभिन्न तरह के आयोजन किए जाएंगे । गौरतलब है कि इशिता जबलपुर नगर निवासी है और यहीं के बालभपन द्वारा उसे गायन के क्षेत्र में परांगत किया गया है इस कार्यक्रम के तहत और भी रंगमंचीय कार्यक्रम किए जाऐंगे।
व्यय प्रेक्षक ने किया मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति कक्ष का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक वेदप्रकाश मिश्रा ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय जबलपुर में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के तहत पेड़ न्यूज़ पर नजर रखने गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति कक्ष ( रूष्टरूष्ट ) का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के सदस्यों से पेड न्यूज को चिन्हित करने की प्रक्रिया पूछी तथा प्राप्त शिकायतों का ब्यौरा मांगा । श्री मिश्रा ने मीडिया मॉनिटरिंग एवं मॉनिटरिंग समिति द्वारा अभी तक प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की । प्रेक्षक श्री मिश्रा ने एमसीएमसी के सभी मुख्य रजिस्टर एवं फॉर्मेट चेक किये इस बारे में कुछ सुझाव भी दिए। इस अवसर पर एमसीएमसी के समन्वयक अधिकारी गिरीश बिल्लोरे ने एमसीएमसी की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह , अपर कलेक्टर वी पी द्विवेदी एवं एमसीएमसी के सदस्य सचिव धीरेन्द्र पाठक भी उपस्थित थे ।