आईपीएस अफसर कपूर की पत्नी सौम्या, एडवोकेट शुक्ला और मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम बने पीड़ित महिलाओं के लिए हेल्पिंग हैंड 

हेल्पिंग हैंड  आईपीएस अफसर कपूर की पत्नी सौम्या, एडवोकेट शुक्ला और मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम बने पीड़ित महिलाओं के लिए हेल्पिंग हैंड 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-14 07:26 GMT
आईपीएस अफसर कपूर की पत्नी सौम्या, एडवोकेट शुक्ला और मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम बने पीड़ित महिलाओं के लिए हेल्पिंग हैंड 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र समेत, देश की उन पीडि़त महिलाओं की मदद के लिए मप्र कैडर के आईपीएस अफसर वरुण कपूर की पत्नी सौम्या कपूर और ख्यात एडवोकेट संतोष शुक्ला समेत लंदन में निवासरत मोटिवेशनल विक्रम अग्निहोत्री (इंदौर निवासी) मदद करेंगे। आईपीएस अफसर वरुण कपूर की पत्नी सौम्या कपूर भी महिलाओं की पीड़ा से इतनी संवैदनशील हुई कि उन्होंने यौन पीड़िताओं, बलात्कार पीड़िताओं आदि की मदद करने के लिए कदम बढ़ाया है।

मप्र कैडर के ही आईपीएस अफसर अभिजीत रंजन भी नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के साथ जुड़कर बतौर ब्रांड अंबेसडर पीड़ित महिलाओं की मदद कर रहे हैं।

मोटीवेशन स्पीकर विक्रम जब सात साल के थे, करंट लगने से उनके दोनों हाथ कट गए थे, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे से वो मुकाम हासिल किया है, जो साधारण व्यक्ति भी नहीं कर पाता है। लंदन में विक्रम को मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में जाना जाता है। विक्रम की मां ने उनकी ऐसी परवरिश की कि दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद वे कार रेसर के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में ख्यात है।

इनके अलावा ऐसे सौ से ज्यादा ख्याति प्राप्त शख्सियतें मप्र समेत देश की पीडि़ताओं के लिए आगे आए हैं, जो पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पिंग हैंड के तौर पर काम करेंगे। इन सभी को महिलाओं के लिए काम करने का जो प्लेटफॉर्म दिया है, वह है, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट नुपूर धमीजा। वे आईपीएस अभीजित की पत्नी हैं और मप्र के सिंगरौली में निवासरत है। वे यहां से पीडि़ताओं के लिए कानूनी मदद समेत अन्य भूमिकाओं में काम कर रही है। नूपुर, नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन संस्था के जरिए सैकड़ों पीडि़ताओं की मदद कर चुकी है। अब उन्होंने इस फाउंडेशन में ऐसे ख्याति प्राप्त लोगों को जोड़ा है, जो अपने-अपने क्षेत्र में महारत रखते हैं और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर सामाजिक काम करते हैं।

फाउंडेशन के साथ फिलीपींस राजघराने से संबद्ध महारानी डॉ. कैथरिन कमांडेंट सांगिल, इंडोनेशिया की प्रो. डॉ. इडेन ट्रीनीडेड, नाइजीरिया के प्रो बुहारी इश भी ग्लोबल एडवाईजर के रुप में काम कर रहे हैं। सीनियर एडवोकेट संतोष शुक्ला को भी फाउंडेशन के जरिए ग्लोबल एडवाइजर के रुप में काम करेंगे। नुपूर ने बताया कि गौरव गुप्ता, सूरज गायकवाड़, डॉ एमडी अनुमल हक (बांग्लादेश) जीतेंद्र सिंह (स्कॉटलैंड डायरेक्टर), राजाराव पाजीडीपल्ली तैलंगाना, डा. केल्विन मोरगन, डॉ निकुरका दुरू, डॉ मुकेश साहू, डॉ परीन सोमानी समेत 110 लोगों को फाउंडेशन से हाल ही में जोड़ा है। ये सभी पीडि़त महिलाओं की मदद करेंगे। सभी को अलग-अलग पद दिया गया है।

Tags:    

Similar News