दोस्त को खाने पर बुलाकर उसके ही घर में चोरी की

प्रकरण दर्ज दोस्त को खाने पर बुलाकर उसके ही घर में चोरी की

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-22 05:41 GMT
दोस्त को खाने पर बुलाकर उसके ही घर में चोरी की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली में एक व्यक्ति के घर में चोरी हो गई। उसके घर से करीब 1.61 लाख के गहने चोरी हो गए। चोरी करनेवाला उसका दोस्त ही निकला चोर। आरोपी ने दोस्त को पूरे परिवार के साथ  कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने घर में   भोजन करने बुलाया और  दोपहिया वाहन से  जाकर दोस्त के घर में चोरी कर वापस लौट आया। आरोपी से करीब 4.66 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

यह है पूरा मामला 
पुलिस  सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लैट  नंबर 402 सिटी प्लाजा अपार्टमेंट आंबेडकर गार्डन पांचपावली निवासी गणेश पौनीकर (47) ने पांचपावली थाने में चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 19 अगस्त को उनके दोस्त कैलास निमजे ने परिवार के साथ उन्हें अपने घर पर कृष्ण जन्माष्टमी पर भोजन करने बुलाया था। वह मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ कैलास निमजे के घर शिवनेरी अपार्टमेंट मंगलवारी बिनाकी में रात करीब 8.10 बजे पहुंचे। इस बीच मौका पाकर कैलास उसके घर पहुंचा और आलमारी में रखे पुराने गहने व अन्य सामान चुरा लिया। कुछ समय बाद कैलास घर लौट आया। रात करीब 11.20 बजे गणेश परिवार के साथ अपने घर गया और दरवाजा का ताला खोला। गणेश की पत्नी बेडरूम में गई तो दंग रह गई। आलमारी का लॉकर खुला था। उसमें चाभी लगी थी। लॉकर में रखे  1,26000 रुपए के पुराने गहने सहित करीब 1 लाख 61 हजार रुपए का माल चोरी हो गया था।  

सीसीटीवी से खुला राज
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद वैशाली नगर आंबेडकर गार्डन, मेहंदीबाग पुलिया काॅर्नर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो सफेद रंग की एक्टिवा पर एक व्यक्ति जाते दिखा। वह सफेद शर्ट और काले रंग का पैंट पहने था। यह  सिटी प्लाजा अपार्टमेंट में जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उस वाहन के बारे में पता किया तब पुलिस भी हैरान रह गई। गणेश के जिस दोस्त कैलास ने घर पर भोजन करने बुलाया था। उसी ने उसके घर में जाकर चोरी की थी। पुलिस ने कैलास को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी कैलास निमजे को गिरफ्तार किया है। आरोपी से करीब 2.28 लाख रुपए के सोने के  45.61 ग्राम गहने, 1.71 लाख रुपए का 34.22 ग्राम मंगलसूत्र व 27 हजार 700 रुपए की सोने की 5.54 ग्राम चेन, दोपहिया वाहन क्रमांक  एम.एच 31.ई.डी 3099 व मोबाइल फोन सहित  4 लाख 66 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पांचपावली के थानेदार संजय मेंढे के नेतृत्व में द्वितीय पुलिस निरीक्षक रवि नागोसे, उपनिरीक्षक अविनाश जायभाये, हवलदार विजय यादव, नायब सिपाही अंकुश राठोड, वासुदेव जयपुरकर, पवन भटकर, गणेश ठाकरे व अन्य ने कार्रवाई की। 
 

Tags:    

Similar News