पिछले छह वर्षों में 43 गुना तक बढ़ चुका है इंटरनेट का इस्तेमाल

डिजिटल मीडिया की भूमिका बढ़ी पिछले छह वर्षों में 43 गुना तक बढ़ चुका है इंटरनेट का इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-18 14:26 GMT
पिछले छह वर्षों में 43 गुना तक बढ़ चुका है इंटरनेट का इस्तेमाल

‘डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने कहा है कि डिजिटल मीडिया आचार संहिता-2021 के केन्द्र में आम नागरिक हैं। आचार संहिता का उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का कायम रखते हुए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को बनाए रखना है। यह विचार उन्होने आईआईएमसी द्वारा ‘डिजिटल मीडिया आचार संहिता 2021’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में व्यक्त किए।

विक्रम सहाय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल मीडिया की भूमिका काफी बढ़ी है। छह वर्षों में इंटरनेट का इस्तेमाल 43 गुना तक बढ़ चुका है। भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ ओटीटी मार्केट है। वर्ष 2024 तक इस मार्केट के 28.6 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 2.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर प्रसारित किए जाने वाले कंटेट को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके कारण डिजिटल मीडिया आचार संहिता बनाई गई है। संयुक्त सचिव ने स्पष्ट किया कि डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उद्देश्य महिलाओं के लिए आपत्तिजनक एवं बच्चों के लिए हानिकारक सामग्री के प्रसारण पर अंकुश लगाना है। उन्होने बताया कि भारत में 35 वर्ष से कम आयु के लोग ऑनलाइन समाचार पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। 

 

Tags:    

Similar News