मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से अंजान पंचायत सचिव, जनपद सीइओ पर कार्रवाई के निर्देश

शहडोल मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से अंजान पंचायत सचिव, जनपद सीइओ पर कार्रवाई के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-15 08:47 GMT
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से अंजान पंचायत सचिव, जनपद सीइओ पर कार्रवाई के निर्देश



डिजिटल डेस्क शहडोल।  गोहपारु जनपद के ग्राम पंचायत दियापीपर, हर्राटोला, बरमनिया, बरेली सहित अन्य गांव में पंचायत सचिवों को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की पूरी व स्पष्ट जानकारी तक नहीं है। इन गांव के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वंदना वैद्य ने पाया कि कई गांव में सचिव 38 के बजाए 66 योजनाओं की जानकारी का बैनर लगाए थे। कलेक्टर द्वारा चिन्हित योजना पूछने पर सवाल का सही जवाब भी नहीं दे पाए। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने गोहपारु जनपद सीइओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

तहसीलदार बुढ़ार व सीएमओ नपा शहडोल को नोटिस
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा के दौरान तहसीलदार बुढ़ार और सीएमओ नगर पालिका शहडोल की लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है। गुरुवार को समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि चिन्हित योजनाओं की जानकारी के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को उनके घर पहुंचाकर देने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

Tags:    

Similar News