बोनस की बजाय किसानों को खेती के लिए 10 हजार रुपए दें
मांग बोनस की बजाय किसानों को खेती के लिए 10 हजार रुपए दें
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। धान को बोनस देने की प्रक्रिया में किसानों से ज्यादा बीच के व्यक्ति को लाभ मिलता है। जिससे धान को बोनस देने के बजाय खरीफ पूर्व खेती मरम्मत के लिए प्रति एकड़ 10 हजार रुपए का अनुदान देने की मांग पूर्व विधायक तथा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. नामदेव उसेंडी ने की। शिर्डी में भारतीय कांग्रेस कमिटी की सूचना के अनुसार 2 दिवसीय नवसंकल्प कार्यशाला शिविर का आयोजन किया गया था।
इस नवसंकल्प कार्यशाला शिविर में विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय सक्षमीकरण गट समिति में डा. नामदेव उसेंडी की नियुक्ति की गई। शिविर में डा. नामदेव उसेंडी ने सभी विधायक व राज्यमंत्री से धान को बोनस देने के बजाय खरीफ पूर्व खेती मरम्मत के लिए प्रति एकड़ 10 हजार रुपए अनुदान देने की मांग की। हर वर्ष सरकार द्वारा किसानों से धान की खरीदी की जाती है। खरीदी प्रक्रिया पूर्ण होते ही धान को बोनस घाेषित किया जाता है। बाेनस की राशि संबंधित किसानों के बैंक खातों में जमा होती है। यह बोनस न देकर खेत मरम्मत के लिए 10 हजार रुपये देन की मांग डा. उसेंडी ने की है।