संविधान की प्रस्तावना के शिलालेख से मिलेगी प्रेरणा
लोकार्पण संविधान की प्रस्तावना के शिलालेख से मिलेगी प्रेरणा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संविधान चौक पर संविधान की प्रस्तावना के शिलालेख का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने लोकार्पण किया। प्रमुख अतिथि के रूप में विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी उपस्थित थे। महानगरपालिका की ओर से शिलालेख बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने संविधान की प्रस्तावना शिलालेख से नागरिकों को प्रेरणा मिलने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नागपुर महानगरपालिका के काम से देश को अभिमान होगा। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रस्तावना शिलालेख का निर्माण किया गया, यह एक स्वर्णयोग है। नगरसेवक संदीप जाधव ने यह संकल्पना रखी थी, जो आज पूरी हुई है। उनकी पहल से नागपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। विरोधी पक्ष नेता फडणवीस और महापौर तिवारी ने भी इसका श्रेय जाधव को दिया। शिलालोख की डिजाइन और निर्माणकार्य आर्किटेक्ट उदय गजभिये और ठेकेदार आसिफ परवेज खान ने किया। अतिथियों ने उनका सत्कार किया।