संतरा ग्रेडिंग शॉर्टिंग एवं वेकिंसग यूनिट का निरीक्षण |
निरीक्षण | संतरा ग्रेडिंग शॉर्टिंग एवं वेकिंसग यूनिट का निरीक्षण |
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.एस. रणदा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सोहन कनाश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नलखेडा श्री आरपीएस पंवार द्वारा संयुक्त रुप से शासकीय संजय निकुंज गुदरावन विकास खंड नलखेड़ा में स्थित संतरा ग्रेडिंग शॉर्टिंग एवं वेकिंसग यूनिट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने संतरा ग्रेडिंग शॉर्टिंग एवं वेकिंसग यूनिट का 28 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए गए। संतरा यूनिट 01 नवम्बर से संतरा उत्पादक कृषको की सुविधा की दृष्टि से नो प्रॉफिट नो लॉस पर लाभ दिया जाना है। निरीक्षण के दौरान शाखा प्रभारी सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी विकास खंड नलखेडा मुकेश कुमार, उ.वि. अधिकारी गुदरावन, सैनी अरविंद परमार, कृषक गिरीराज तेजरा, अनिल पाटीदार, शुभम पाटीदार आदि मौजूद रहे।