अमरावती शहर के चौराहे पर लगेंगे सूचना फलक

सौंदर्यीकरण अमरावती शहर के चौराहे पर लगेंगे सूचना फलक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 15:23 GMT
अमरावती शहर के चौराहे पर लगेंगे सूचना फलक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर पश्चिम विदर्भ का मुख्य केंद्र होने के चलते यहां जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भी बड़े पैमाने पर खरीददारी, शासकीय कार्यालयों से जुड़े काम तथा परीक्षा व शिक्षा के संदर्भ में पहुंचते है। बाहर से आनेवाले इन नागरिकों को अपने कार्य स्थान पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो या फिर उन्हें जानकारी के अभाव में भटकना पडे इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा की ओर से प्रत्येक चौक-चौराहों पर सूचना फलक लगाए जाएंगे। जहां शहर के संक्षिप्त नक्शे के साथ ही रास्तों की दिशा व कौनसा मार्ग किस जगह जाने के लिए है। इसकी सूचना लिखी हुई होगी।  अमरावती मनपा क्षेत्र में एक मॉडल स्थापित करने हेतु शहर में चौराहों का सौंदर्यीकरण व इस तरह सूचना फलक को लगाने की योजना तैयार की गई है। मनपा द्वारा इस योजना को अमल में लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ भी संपर्क साधा गया है।  

Tags:    

Similar News