इंदौर: 4 दिन बाद थी युवक की पहली शादी की सालगिरह, गाड़ी टकराने पर हुए विवाद में डंपर के सामने धकेला, मौत

इंदौर: 4 दिन बाद थी युवक की पहली शादी की सालगिरह, गाड़ी टकराने पर हुए विवाद में डंपर के सामने धकेला, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-18 06:11 GMT
इंदौर: 4 दिन बाद थी युवक की पहली शादी की सालगिरह, गाड़ी टकराने पर हुए विवाद में डंपर के सामने धकेला, मौत
हाईलाइट
  • गाड़ी टकराने पर हुआ था विवाद
  • पलासिया के शेख हातिम चौराहे के पास की घटना
  • पुलिस ने लिया एक्टिवा और डंपर चालक को हिरासत में

डिजिटल डेस्क,भोपाल। इंदौर के पलासिया में गाड़ी टकराने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक एक्टिवा चालक ने 30 वर्षीय सिद्धार्थ सोनी को डंपर के आगे धकेल दिया। जैसे ही सिद्धार्थ ज़मीन पर गिरा वैसे ही उसके सिर के ऊपर से डंपर का पिछला पहिया गुजरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पलासिया पुलिस के अनुसार, आर्किटेक्ट सिद्धार्थ की चार दिन बाद पहली शादी की सालगिरह थी। 

बता दें कि मृत सिद्धार्थ उत्कर्ष विहार का रहने वाला एक आर्किटेक्ट था। घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया,लेकिन पलासिया पुलिस ने एक्टिवा चालक के साथ-साथ डंपर चालक को भी हिरासत में ले लिया। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, आर्किटेक्ट सिद्धार्थ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कंसल्टेंट की भूमिका में काम करता था और गुरुवार को सुबह करीब 11:15 बजे पलासिया स्थित इंटरस्टार ज्वेलर्स के ऊपर बने दफ्तर के लिए निकला था। रास्ते में ही शेख हातिम चौराहे के पहले, फोन पर बात करते हुए एक युवक की स्कूटर में सिद्धार्थ की कार से पीछे टक्कर लगी और आरोपी विकास ने चिल्लाना शुरू कर दिया। फिर सिद्धार्थ को कार से बाहर निकाला और बहस करना शुरू कर दिया।

दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी विकास ने सिद्धार्थ को डंपर के आगे धक्का दे दिया। जिसके बाद पीछे से आ रहे नगर निगम के डंपर का पिछला पहिया सिद्धार्थ के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैफिक जाम होने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पलासिया पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News