लगातार बढ़ रहा बाघ का हमला ,माजरी परिसर में दहशत
चंद्रपुर लगातार बढ़ रहा बाघ का हमला ,माजरी परिसर में दहशत
डिजिटल डेस्क, माजरी/भद्रावती (चंद्रपुर)। जिले में बाघ के हमलों की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रहीं हैं। सोमवार 24 अक्टूबर की रात 8 बजे के दौरान बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे जबड़े में पकड़कर 200 मीटर तक घसीटकर ले गया, जिसमें युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर वेकोलि प्रशासन के खिलाफ रास्ता रोको आंदोलन कर कोयले का परिवहन बंद कर दिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता के बाद मांगे पूर्ण करने का आश्वासन मिलने पर आंदोलन स्थगित किया गया था। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को शाम 6 बजे पुन: वेकोलि के इएंडएम परिसर में लोगों को बाघ नजर आने से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।
मटन मार्केट के पीछे बाघ दिखाई देने की खबर फैलते ही बड़े पैमाने पर लोग डंडे लेकर घूम रहे हंै। माजरी, चारगांव, जूना कुनाडा, तेलवासा, ढोरवासा, एकतानगर, चड्डा कंपनी समीप परिसर में कई दिनों से बाघ दिखाई दे रहा है। पुन: बाघ दिखाई देने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन व वनविभाग ने बाघ की तलाश शुरू की है। इसी के साथ घटनास्थल परिसर में पिंजरा भी लगाया गया है। माजरी के थानेदार विनीत घागे अपने टीम के साथ न्यू हाउसिंग, मोहबिया सहित प्रभावित क्षेत्र में जाकर कार्नर सभा लेकर नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं 24 अक्टूबर की रात बाघ के हमले में मृत दीपू को विकास कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा 50 हजार रुपए तथा बीमा राशि भी दी जाएगी एेसी जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है।
50 से 55 कर्मचारी लगा रहे गश्त
घटना के बाद वनविभाग सजग हो गया है। वनविभाग के 50 से 55 कर्मचारी 5 वाहनों के साथ गश्त लगा रहे हैं। इसी के साथ पुलिस कर्मचारी भी 2 वाहनों से गश्त लगा रहे हैं।
वेकोलि कर रही दिखावा
घटना के बाद लोगों ने कटीली झाड़ियां, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा बाड़ लगाने की मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन किया गया था। इसके बाद वेकोलि द्वारा मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया था किंतु वेकोलि ने केवल दिखावा करने के लिए कुछ क्षेत्र में काम कर बाकी काम बंद कर दिया।
1 बाघिन सहित 2 शावक
शिरना नदी किनारे देऊलवाड़ा गांव के पास 1 बाघिन सहित 2 शावकों के पगमार्क दिखाई देने की जानकारी वनविभाग के सहायक निरीक्षक विकास शिंदे ने दी।