कोरोना का बढ़ रहा है दायरा, विदेश से आने वालों में ओमिक्रॉन की आशंका
मध्य प्रदेश कोरोना का बढ़ रहा है दायरा, विदेश से आने वालों में ओमिक्रॉन की आशंका
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ चला है, लगभग 20 दिन में कोरोना संक्रमित सात जिलों से बढ़कर 16 जिलों तक में मिले हैं। इतना ही नहीं विदेशों से लौटे कई यात्री कोरोना पॉजिटिव होने के साथ कुछ पर कोरोना के बदले रुप ओमिक्रॉन का असर होने की आशंका जताई जाने लगी है। इसके लिए संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।
राज्य में कोरोना की संभवित तीसरी लहर से निपटने के पूरे इंतजाम किए गए हैं। जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है, अस्पतालों की स्थिति में सुधार लाने के प्रयास जारी हैं। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की खबरें आ रही हैं।
बीते दिनों की स्थिति पर गौर किया जाए तो एक बात साफ होती है कि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इंदौर व भोपाल में मिल रहे हैं। पिछले दिनों भोपाल में विदेश से लौटे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। अब इंदौर में कोरेाना के संक्रमितों में से विदेशों से लौटे दो लेागों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस आए हैं, जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इंदौर से दो संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। राज्य में संक्रमण के बढ़ते दायरे को लेकर सरकार भी चिंतित है और लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील कर रही है। इसके साथ ही कई एहतियाती कदम भी सरकार की ओर से उठाए जा रहे हैं।
(आईएएनएस)