एनओसी व गिरवी रखे कागज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

वर्धा एनओसी व गिरवी रखे कागज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-20 07:39 GMT
एनओसी व गिरवी रखे कागज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

डिजिटल डेस्क, वर्धा। आलोडी परिसर के व्यावसायिक ने श्रीराम फाइनेंस से कुछ साल पूर्व 50 लाख रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज की राशि के 55 लाख रुपए अदा करने के बावजूद एनओसी व गिरवी कागज नहीं मिलने से तथा प्रबंधक द्वारा 8.5 लाख रुपए की मांग करने से व्यावसायिक व परिसर के नागरिकों ने श्रीराम फाइनेंस कार्यालय व शहर पुलिस थाने का घेराव किया। थानेदार द्वारा कंपनी के वरिष्ठों से पूछने पर सोमवार तक एनओसी व अन्य दस्तावेज देने की बात कही है। प्रबंधक से 8.5 लाख रुपए के संबंध में पूछने पर गलत आरोप लगाने की बात कही। आलोडी परिसर निवासी गणेश ढवले ने कुछ वर्ष पूर्व अपने गट्टू के कारखाने के लिए श्रीराम फाइनेंस से 50 लाख रुपए का कर्ज लिया था।कंपनी ने लोन सेटलमेंट के लिए पैसे की मांग नहीं की

कर्ज अदाकर्ता की फाइल कार्यालय से श्रीराम फाईनान्से के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजी जा चुकी है। एमडी द्वारा इनके फाइल पर अप्रूवल मिलते ही कर्जअदाकर्ता को एक-दो दिन में एनओसी व अन्य  दस्‍तावेज दिए जाएंगे। कंपनी ने किसी तरह की लोन सेटलमेंट करने के लिए पैसे की मांग नही की है।
-पराग जैस्वाल, कार्यालय प्रबंधक श्रीराम फाईनान्सा वर्धा

कंपनी ने 8.5 लाख रुपए और मांगे
कर्ज के 50 लाख के 55 लाख भरने के बावजूद कंपनी द्वारा मेरे अकांउट से पैसे कटने तथा पैसे भरने का नोटिस दे रही थी। गिरवी रखे कागज तथा एनओसी लेटर भी मुझे नहीं मिला। इस संबंध में कार्यालय के प्रबंधक ने बताया कि, कर्ज को सेटलमेंट करने के लिए 8.5 लाख रूपए की मांग की थी। -गणेश ढवले, कर्ज अदाकर्ता आलोडी

 

 

Tags:    

Similar News