वरोरा में अनियमित जलापूर्ति से नागरिकों की बढ़ी परेशानी
चंद्रपुर वरोरा में अनियमित जलापूर्ति से नागरिकों की बढ़ी परेशानी
डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। वरोरा नगर परिषद के उपजिला अस्पताल समीप 1972 की पुरानी जीर्ण 6 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी से एक दिन के अंतराल के बाद शहर में जलापूर्ति हो रही है। शहर के चीरघर प्लॉट, रेलवे स्टेशन, माढेली नाका परिसर से बाजार परिसर लगभग 60 प्रतिशत लोगों को इस टंकी से अपर्याप्त जलापूर्ति हो रही है। शहर में वर्धा नदी से आनेवाले पानी की तीव्र समस्या निर्माण होने से न.प.के पूर्व सभापति व सामाजिक कार्यकर्ता छोटू शेख ने विधायक प्रतिभा धानोरकर व नप मुख्याधिकारी को निवेदन दिया। इस पर विधायक धानोरकर ने मुख्याधिकारी ने जांच करने के आदेश दिए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्धा नदी में पर्याप्त जल होने के बावजूद जलापूर्ति की समस्या निर्माण हो रही है। दो वर्ष पूर्व विशिष्ठपूर्ण निधि अंतर्गत नगर परिषद ने टंकी निर्माण व अन्य कार्य के लिए 1 करोड़ 98 लाख रुपए मंजूर कर कार्य की ई-निविदा निकाली थी। इसके अनुसार संबंधित कार्य साईंनाथ कंस्ट्रक्शन अमरावती को मिला।
कार्य का आदेश उन्हें 8 अप्रैल 2021 को दिया और 12 माह के भीतर उक्त टंकी का कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति करना आवश्यक था। ठेकेदार की गलत नीति के कारण निर्माणकार्य की अवधि से 6 माह का समय ज्यादा बीत जाने के बावजूद काम पूरा नहीं हआ। यही नहीं निर्माणकार्य में निकृष्ट सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार ने 7 से 8 लाख रुपए के बिल भी उठाने का आरोप न.प.के पूर्व सभापति व सामाजिक कार्यकर्ता छोटू शेख ने लगाए। इस कार्य की ओर प्रशासन की अनदेखी व ठेकेदार की इच्छा शक्ति नहीं रहने के कारण डेढ़ वर्ष बीतने के बावजूद नागरिकों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है। इससे शहर में पानी की समस्या निर्माण हो रही है। हजारों गरीब जनता को पानी से वंचित रखा जा रहा है। इस संदर्भ में कई बार लिखित तथा मौखिक शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। संबंधित ठेकेदार पर 27 दिसंबर 2021 की आमसभा के मंजूर प्रस्ताव के अनुसार कार्य की अवधि समाप्त होने पर प्रतिदिन हजार रुपये जुर्माना लगाकर लगभग 1 लाख 50 से 60 हजार जुर्माना भरने के दिए जाएं। 6 माह के भीतर टंकी निर्माणकार्य करने संदर्भ में लिखित करारनामा तैयार करें। यदि काम नहीं हाे सकता तो पुन: कार्य की फेर निविदा निकालकर 6 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई करें। ठेकेदार का निषेध करने कार्य परिसर में ‘ठेकेदार गुम होने से काम बंद, कार्रवाई करें ’ ऐसा फलक नागरिक व पूर्व सभापति छोटू शेख ने लगाया। इस मामले का संज्ञान लेकर विधायक प्रतिभा धानोरकर ने मुख्याधिकारी को पत्र भेजकर संबंधित कार्य की जांच कर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्रवाई नहीं होने पर नागरिकों के साथ तीव्र आंदोलन की चेतावनी पूर्व सभापति तथा प्रदेश महासचिव कांग्रेस कामगार विभाग छोटू शेख ने न.प.प्रशासन को दिया है।