उद्यानिकी फसल से आय में वृद्धि (सफलता की कहानी)!
सफलता की कहानी उद्यानिकी फसल से आय में वृद्धि (सफलता की कहानी)!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-01 11:15 GMT
डिजिटल डेस्क | उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम इटावा के कृषक श्री किशोर कुमार पाटीदार ने परम्परागत खेती से उन्हें वांछनीय लाभ नहीं मिल पा रहा था।
उन्होंने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में इस वर्ष एक हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसल जैसे टमाटर, करेला, मिर्च, पत्तागोभी आदि की खेती प्रारम्भ की।
इसमें टमाटर में प्लास्टिक मल्चिंग पद्धति के उपयोग करने से किसान श्री किशोर कुमार पाटीदार को लगभग दो लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई।