गड़चिरोली के गांव में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात

लोग परेशान गड़चिरोली के गांव में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-28 12:22 GMT
गड़चिरोली के गांव में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)।  ओड़िशा से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जंगली हाथियों ने तहसील के लेकुरबोड़ी से विचरण शुरू करते हुए मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले गांगीन गांव परिसर में प्रवेश किया। जहां जंगली हाथियों ने गांव के कुल 4 मकानों को धराशायी कर दिया। इस बीच हाथियों को खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने आतिशबाजी का सहारा लिया। ग्रामीणों ने दहशत के बीच पूरी रात जागकर काटी। इस दौरान हाथियों ने धान की फसलों को भी जमकर नुकसान पहुंचाया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात 7.30 बजे के दौरान जंगली हाथियों ने गांगीन गांव परिसर में प्रवेश किया। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने की जानकारी मिलते ही गांगीन गांव के लोग सतर्क हो गए और हाथियों को खदेड़ने के लिए लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इसके बावजूद जंगली हाथियों ने गांगीन गांव निवासी हीरालाल नैताम, देवसाय नरोटे, प्रीत नैताम और जयदेव नामक व्यक्तियों के मकान को पूरी तरह धराशायी कर दिया। उत्पात की घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों के झुंड ने खेत परिसर में प्रवेश किया। जहां हाथियों ने धान की फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। लोगों द्वारा आतिशबाजी करने के कारण हाथियों का झुंड समीपस्थ येड़जाल गांव परिसर में जा पहुंचा। जहां येड़जाल के ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी कर हाथियों को गांव में प्रवेश करने से रोका।  येड़जाल के ग्रामीणों ने बुधवार की रात पूरी तरह जाग कर काटी। हाथियों का झुंड वर्तमान में मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले गोड़री, खसोडा, येड़जाल गांव के जंगल परिसर में होकर हाथियों के झुंड पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। यह जानकारी मालेवाड़ा के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वप्निल धोंडे ने दी है। 
  

Tags:    

Similar News