एड्स व अन्य बीमारियों के संदर्भ में मोबाइल से किया जाएगा जनजागरण
पहल एड्स व अन्य बीमारियों के संदर्भ में मोबाइल से किया जाएगा जनजागरण
डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाराष्ट्र सरकार के एडस नियंत्रण सोसायटी मुंंबई की ओर से स्थानीय जिला एडस नियंत्रण कक्ष सामान्य रुग्णालय अस्पताल अमरावती में स्थापित किया गया है। राज्य स्तर पर सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन की सहायता से युवाओं में जनजागृति को बढ़ावा मिले। इस उद्देश्य से मोबाइल के माध्यम से एड्स व अन्य गंभीर बीमारियों के संदर्भ में जनजागरण किया जाएगा। इसी तरह युवाओं तक आधुनिक तकनीक को पहुंचाया जा सके। इस संकल्पना के साथ महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्था के प्रकल्प संचालक डा. तुकाराम मोंढे द्वारा कनेक्ट ई-लर्निंग के तहत मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य विशेषज्ञ भी युवक-युवतियों से सीधे तौर पर संपर्क जोड़ते हुए मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी मुंबई से केंद्रीय स्तर पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, ऑडिओ, वीडिओ तथा आंकड़ेवारी के जरिए युवाओं के एचआईवी एड्स संबंधित शिक्षण उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यक्रम अंतर्गत संबंधित महाविद्यालय व इतर संस्थाओं को एक लिंक व समय पत्रक दिए जाएंगे। जिसके जरिए विद्यार्थी अपने मन में निर्माण होनेवाले शंकाओं तथा दुविधाओं को दूर किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से विद्यार्थी वरिष्ठ विशेषज्ञों का मार्गदर्शन ले सकेंगे। जिसमें मार्गदर्शन देनेवालों में सहसंचालक, सहायक संचालक, समुपदेशक स्तर के अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम का एकमेव उद्देश्य युवाओं के मन में उठनेवाले भिन्न-भिन्न सवालों पर विराम लगाना है। कार्यक्रम संबंधित समय पत्रक सभी महाविद्यालयों को दिए जाएंगे। एक ही समय में सभी संस्थाओं को इस लिंक से जोड़ा जाएगा। इसी लिंक के माध्यम से महाविद्यालयों में पढऩेवाले विद्यार्थियों को एचआईवी व एड्स जैसी बीमारियों के बारे में बताया जाएगा। अमरावती से जिले के सभी महाविद्यालय में पढऩेवाले विद्यार्थी प्रशिक्षण ले सकेंगे। इस योजना से जुडऩे का आह्वान जिला कार्यक्रम विभाग की ओर से किया गया है।