स्वच्छ सर्वेक्षण में छग ने लहराया परचम , आईएसएल में आठ शहरों ने मारी बाजी, सात निकाय पहले तो एक नंबर पर पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर बेस्ट परफॉर्मिंग श्रेणी में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान

छत्तीसगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण में छग ने लहराया परचम , आईएसएल में आठ शहरों ने मारी बाजी, सात निकाय पहले तो एक नंबर पर पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर बेस्ट परफॉर्मिंग श्रेणी में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-01 16:37 GMT

डिजिटल डेस्क, रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने देशभर में परचम लहराया है।  छोटे शहरों की कैटेगरी में दुर्ग जिले के पाटन ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान पाया है । वहीं स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है । बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट की श्रेणी में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा  दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शनिवार को आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में छत्तीसगढ़ को कुल 8 पुरस्कार मिले। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी से सम्मान ग्रहण किया । कार्यक्रम में संयुक्त सचिव आर एक्का, सूडा के सीईओ एवं मिशन डायरेक्टर सौमिल रंजन चौबे तथा एडिशनल सीईओ Ÿआशीष टिकरिया भी उपस्थित रहे ।

  • एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर राज्य में पहले नंबर और कोरबा दूसरे नंबर पर रहा।
  • ईस्ट जोन में 25- 50 हजार आबादी की श्रेणी में सिटीजन फीडबैक अवॉर्ड से बलौदाबाजार पुरस्कृत किया गया।
  • स्वच्छता सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग (आईएसएल) में छत्तीसगढ़ के आठ शहरों भटगांव, माना कैंप, खैरागढ़, जशपुर नगर, कोंडागांव, बिरगांव तथा अंबिकापुर ने अपनी-अपनी आबादी श्रेणी में प्रथम स्थान तथा रायपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ की अनूठी पहल

स्वच्छता सर्वेक्षण सम्मान समारोह में पुरस्कार लेने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य ने प्रत्येक शहर से स्वच्छता दीदी को दिल्ली भेजा। इनके अलावा संबंधित नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सीएमओ को भी भेजा गया। ऐसी पहल करने वाला छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य रहा।
 

Tags:    

Similar News