शहडोल में कमलनाथ ने कहा- मंदिर या मस्जिद में जाकर बेरोजगारी दूर नहीं होने वाली, बेरोजगारी तो तब दूर होगी जब हमारे यहां उद्योग आएंगे

मध्य प्रदेश शहडोल में कमलनाथ ने कहा- मंदिर या मस्जिद में जाकर बेरोजगारी दूर नहीं होने वाली, बेरोजगारी तो तब दूर होगी जब हमारे यहां उद्योग आएंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-07 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को शहडोल में कहा कि हमारे मप्र की पहचान मिलावटखोरों से न हों। हमारे यहां उद्योग क्यों नहीं आते। जब उनमें विश्वास हो तब वे आएंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर या मस्जिद में जाकर बेरोजग़ारी दूर नहीं होने वाली, बेरोजग़ारी तो तब दूर होगी जब हमारे यहां उद्योग आएंगे। आप सभी को तय करना है कि आप प्रदेश को किस पटरी पर ले जाना चाहते हैं।

भाजपा झूठ बोलने की राजनीति करती है। हम रोजगार और किसानों को न्याय की बात करते हैं तो वह हमसे पूछते हैं कि 70 सालों में हमने क्या किया तो मैं उन्हें जवाब देता हूं कि मोदीजी यदि स्कूल गए हैं तो वह स्कूल भी कांग्रेस ने ही बनवाया है और शिवराजजी जिस स्कूल और कॉलेज में गए हैं, वह भी कांग्रेस ने ही बनवाया है। इसलिए हमसे हिसाब मत मांगिए, हमारे काम की गवाह देश और प्रदेश की जनता है। 

कमलनाथ ने कहा कि वर्ष 2013-14 में जो यह बात करते थे, आज वह बात नहीं करते हैं, आज तो यह पाकिस्तान की, राष्ट्रवाद की बात करते हैं, देश की जनता को गुमराह करने वाले मुद्दों पर बात करते हैं यह कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने चले हैं, मैं तो उनसे पूछता हूं कि उनकी पार्टी में एक भी ऐसा स्वतंत्र संग्राम सेनानी है क्या, जिसने आजादी की लड़ाई में भाग लिया हो, हो तो उसका नाम बताएं? 

कांग्रेस को समर्थन देकर प्रदेश को 11 महीने बाद बनाएं बेहतर  आज मात्र 11 माह बचे हैं, आप लोगों को प्रदेश की तस्वीर देखकर प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देना है। जिस प्रकार से आप ने नगरीय निकाय चुनाव ,पंचायत चुनाव में हमें समर्थन दिया है।हमें विश्वास है कि वैसा ही समर्थन हमें आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा।जिससे आगामी चुनाव में विधानसभा में कांग्रेस का झंडा एक बार फिर से लहराएगा।

Tags:    

Similar News