Bhaskar Special: corona काल में मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने 30 करोड़ 60 लाख का त्रिकूट काढ़ा पिला दिया
Bhaskar Special: corona काल में मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने 30 करोड़ 60 लाख का त्रिकूट काढ़ा पिला दिया
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। कोरोना महामारी की आपदा को अवसर में बदलने का काम हमारी सरकारों ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से किया। कोरोना काल में प्याज 100 रुपए की भाव से बिकी, पेट्रोल-डीजल के रेट भारत के इतिहास में पहली बार 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं और अब कांग्रेस विधायक के सवाल पर मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री ने जो जवाब लिखत में दिया है वह चौंकाने वाला है। दरअसल, कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने सवाल किया कि, क्या राज्यमंत्री, आयुष महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि 30 नवंबर 2020 तक त्रिकूट काढ़ा का निर्माण और वितरण पर कितनी राशि खर्च की गई।
जीतू पटवारी ने पूछा कि प्रत्येक घर में त्रिकुट वितरण की घोषणा के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में कितने-कितने पैकेट वितरित किए गए। 30 नवंबर तक कुल कितनी मात्रा में त्रिकुट काढ़ा बनाया गया तथा उसमें उपयोग की गई सामग्री की मात्रा बताएं। वह सामग्री किस दर से किन व्यक्तियों संस्थान से कितनी-कितनी मात्रा में खरीदी गई तथा इसके लिए किस-किस संस्थान की देय राशि कितनी है। त्रिकूट काढ़ा की पैकिंग के लिए 30 नवंबर तक कितने पैकेट किस फर्म से किस दर पर खरीदे गए।
इस पर राज्यमंत्री आयुष रामकिशोर कावरे ने लिखित में जवाब दिया कि 30 नवंबर 2020 तक त्रिकूट काढ़े के क्रय की कुल लागत जीएसटी सहित लगभग 30 करोड़ 64 लाख 48, 308 रुपए है। पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र के अनुसार, 50 ग्राम की पैकिंग के कुल 6 करोड़ 3 लाख 94,000 पैकेट वितरित किए गए हैं।