अनभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सीखे प्रकृति को संजोये रखने के गुर
शाहनगर अनभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सीखे प्रकृति को संजोये रखने के गुर
डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। दक्षिण वन मंडल पन्ना के शाहनगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत सुगरहा वीट वैष्णो माता मंदिर में प्रकृति सौंदर्य के बीच अनुभूति कार्यक्रम गुरूवार को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रकृति को संजोये रखने के लिये गुर सिखाये गये। साथ ही पौधरोपण के लिये प्रेरित गया। दक्षिण वन मंडल पन्ना के शाहनगर वन परिक्षेत्राधिकारी आनंद शिवहरे के नेतृत्व मेंं सुगरहा बीट अंतर्गत चंद्रा पहाड़ वैष्णो माता मंदिर में प्रकृति सौंदर्य के बीच अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व पवई से पहुंचे मास्टर ट्रेनर महेन्द्र रजक ने पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रकृति की अनुभूति करने हेतु सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में सीएम राइज शाहनगर के 60 व शासकीय हाई स्कूल पुरैना के 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को वन औषधि वाले पेड़ पौधों, पक्षियों, जीव जंतुओं व नदियों के संरक्षण व उनके घटकों को मानव जीवन से जोड़ते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता की जानकारी दी गई।
क्विज कार्यक्रम में प्रथम स्थान छात्र मानवेन्द्र राजा परमार कक्षा 9वीं सीएम राईज स्कूल शाहनगर, द्वितीय स्थान छात्रा मानसी रजक कक्षा 10वीं शासकीय हाईस्कूल पुरैना एवं तृतीय स्थान छात्रा तनुराजा परमार कक्षा 12वीं सीएम राईज शाहनगर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पन्ना डीएफओ पुनीत सोनकर, जनपद पंचायत शाहनगर अध्यक्ष आशीष खरे, शाहनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ. आनंद शिवहरे, परिक्षेत्र एसआई घनश्याम मिश्रा, सहायक एस.एन. पाण्डेय, सीएम राइज प्राचार्य बी.एस. राजपूत सहित बरातीलाल गौंङ परिक्षेत्र सहायक टिकरिया बिसानी, रामप्रसाद सिंह पटेल, वीट गार्ङ मरहा श्रीमति रंजना नागर, वीट गार्ङ रैंगवा श्रीमति सत्य प्रभा सिंह ठाकुर, वीट गार्ङ रमगढा राघवेन्द्र पाण्डेय, सुशील कुमार वर्मा, वीट गार्ङ रोहनिंया ओम प्रकाश द्विवेदी, वीट गार्ङ शाहनगर रामसरोवन पाण्डेय, वीटगार्ङ मरहा अनिल प्रताप सिंह, वीट गार्ङ कुनिंया ओमनारायण प्रजापति, वीटगार्ङ लमतरा कृष्णकुमार गुप्ता, वीटगार्ङ बिहरिया प्रेमनारायण शर्मा, वीटगार्ङ पौसीं उदयभान सिंह, वीट गार्ङ अतरहाई राहुल जैन, वीट गार्ङ हरदुआ व शासकीय हाई स्कूल पुरैना के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।